September 19, 2024
  • होम
  • 5 साल बाद आज खुलेंगे जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार, माझी कैबिनेट मौजूद

5 साल बाद आज खुलेंगे जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार, माझी कैबिनेट मौजूद

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : June 13, 2024, 12:09 pm IST

नई दिल्ली। ओडिशा में नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही सरकार ने मंदिर से जुड़े अहम मुद्दों की देखभाल के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा की है। मंदिर के चारों द्वार खुलने की साक्षी बनने के लिए माझी कैबिनेट वहां पर मौजूद है।

पूरा करने जा रहे शपथ

मौके पर ओडिशा के मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा कि प्रभु जगन्नाथ के आर्शीवाद के बिना हम सत्ता में नहीं आते। चुनाव के दौरान हमने कहा था कि हम चारों द्वार खोलेंगे। आज चारों द्वार खुलने जा रहे हैं। मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य यहां मौजूद हैं। सीएम भी मौजूद हैं। विकास परियोजनाओं के रेस्टॉरेशन के लिए 500 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड की भी घोषणा की गई है। हमने कल शपथ ली और आज द्वार खोलने जा रहे हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन