Advertisement

46 साल बाद संभल में पहले मिले महादेव, अब कुएं से निकली मां पार्वती की खंडित मूर्तियां

सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पास स्थित एक कुएं की भी खुदाई की गई, जिसमें माता पार्वती की दो मूर्तियां मिलीं।

Advertisement
46 साल बाद संभल में पहले मिले महादेव, अब कुएं से निकली मां पार्वती की खंडित मूर्तियां
  • December 16, 2024 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 13 hours ago

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश स्थित संभल के खग्गू सराय में 46 साल बाद खुले मंदिर में पहले शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा मिली थी। अब वहां खुदाई के दौरान मां पार्वती की खंडित मूर्ति मिली है। सबसे पहले मां पार्वती की टूटी मूर्ति मिली थी, जो 7 से 8 इंच की मूर्ति है। यह मूर्ति सफेद संगमरमर के पत्थर से बनी है।  देखने में यह मूर्ति माता पार्वती या लक्ष्मी-गणेश जी की प्रतीत हो रही है। फिलहाल जांच जारी और मौके पर पुलिस बल तैनात है। अभी भी कुएं की खुदाई की जा रही है।

भक्तों ने मंदिर में किए दर्शन

सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पास स्थित एक कुएं की भी खुदाई की गई, जिसमें माता पार्वती की दो मूर्तियां मिलीं। कुएं की खुदाई के दौरान 20 फीट गहरे गड्ढे में ये मूर्तियां मिलीं। यह कुआं मंदिर के पास ही स्थित है। यह कुआं 30 फीट गहरा बताया जा रहा है।

पुलिस ने मूर्तियों को अपने कब्जे में लिया

मां पार्वती की तीन मूर्तियां मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और फिलहाल मूर्तियों को अपने साथ ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि वह इन मूर्तियों को सरकारी खजाने में जमा करा देगी। इस बीच मंदिर के आसपास के इलाके की अभी भी जांच की जा रही है। मंदिर की साफ-सफाई और पूजा-अर्चना के बीच इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी जारी है।

ये भी पढेंः- 6 साल की उम्र में घर भगाना चाहते थे उस्ताद जाकिर हुसैन, बना लिया था…

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह पर ईशा गुहा की ‘नस्लीय टिप्पणी’ से मचा बवाल, जानें इस कमेंटेटर…

Advertisement