• होम
  • राज्य
  • 14 महीने बाद किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा, आरोपी भी हुआ भावुक

14 महीने बाद किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा, आरोपी भी हुआ भावुक

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने 14 महीने पहले अगवा हुए बच्चे को बरामद किया। लेकिन थाने में अनोखा नजारा देखने को मिला जब बच्चा किडनैपर

innocent child hugged kidnapper started crying
inkhbar News
  • August 30, 2024 1:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने 14 महीने पहले अगवा हुए बच्चे को बरामद किया। लेकिन थाने में अनोखा नजारा देखने को मिला जब बच्चा किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा और आरोपी की भी आंखों में आंसू आ गए। आइए जानते हैं इस भावुक घटना की पूरी कहानी।

किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा

जयपुर के सांगानेर से 14 महीने पहले अगवा किए गए 2 साल के पृथ्वी उर्फ कुक्कू को पुलिस ने किडनैपर तनुज चाहर के कब्जे से बरामद किया। थाने में बच्चा किडनैपर से बार-बार लिपट रहा था और छोड़ने को तैयार नहीं था। आरोपी के भी आंसू छलक पड़े। पुलिसकर्मियों को जबरदस्ती बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां के पास ले जाना पड़ा।

आरोपी का हैरान करने वाला बयान

आरोपी तनुज चाहर, जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है, ने बच्चे को अपना बेटा बताया और दावा किया कि बच्चा उसी का है। तनुज बच्चे की मां से बार-बार बात करने की कोशिश भी करता था, जिससे पुलिस को प्रेम-प्रसंग की भी आशंका है।

किडनैपर ने रखा ख्याल, लेकिन किया अपहरण

तनुज ने बच्चे को 14 महीने तक अपनी कैद में रखा लेकिन उसे कोई चोट नहीं पहुंचाई। उसने बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी की और उसे अपने बच्चे की तरह पाला। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया और उसे जयपुर ले आई।

पुलिस का बयान और कार्रवाई

जयपुर पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद के अनुसार, 14 जून 2023 को सांगानेर इलाके से पृथ्वी का अपहरण हुआ था। आरोपी तनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चे को घर से किडनैप कर लिया था। पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी कर 27 अगस्त को तनुज को पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ जारी है।

 

ये भी पढ़ें: BJP केंद्रीय चुनाव समिति ने 55 नामों पर लगाई मुहर, ये है संभावित लिस्ट

ये भी पढ़ें: सपने में खून और मौत देखना क्या संकेत देता है, जानें इसका मतलब