नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल से पुलिस को एक खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा मिला है. इसके अलावा पुलिस को यहाँ से कई अन्य हडि्डयां भी मिली हैं. हालांकि पुलिस को अब तक श्रद्धा के सिर और धड़ नहीं मिला है, वहीं, पुलिस अब भी महरौली के जंगल में श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों की तलाश कर रही है, पुलिस को जो हडि्डयां मिली हैं वो मानव की हैं या किसी और की, यह पता लगाने के लिए उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. अगर ये बरामद हड्डियां श्रद्धा वालकर की निकलती हैं, तो पुलिस को मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है, ऐसे में पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार है.
श्रद्धा हत्याकांड रोज़ नए मोड़ ले रहा है, इस मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को आरोपी आफ़ताब के खिलाफ सबूत तो मिले हैं लेकिन अब तक पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे आफ़ताब को दोषी सिद्ध किया जा सके. इस मामले में सच की तह तक पहुँचने के लिए पुलिस आफ़ताब का नार्को टेस्ट करवाने वाली है. पहले आज ही आफ़ताब का नार्को टेस्ट होने वाला था लेकिन फिर इसे टाल दिया गया.
इस संबंध में फोरेंसिक साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ पुनीत पुरी ने बताया कि नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाता है और इसके लिए अदालत की मंजूरी चाहिए होती है. फ़िलहाल, अदालत ने नार्को टेस्ट की मंजूरी दी थी और अब अदालत ने आफ़ताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की भी मंजूरी दे दी है.
चाचा-भतीजा हुए एक? शिवपाल ने कहा- हम और अखिलेश मिलकर 2024 में 50 सीटें जीतेंगे
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…