नई दिल्ली। पीएम मोदी आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो (Aero india show) का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करेंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस शो में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक युद्धक प्रशिक्षण विमान अपना जलवा दिखाएगा। एयरो इंडिया शो में पहली बार एचएलएपटी-42 को उतारा जाएगा। एचएएल ने […]
नई दिल्ली। पीएम मोदी आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो (Aero india show) का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करेंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस शो में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक युद्धक प्रशिक्षण विमान अपना जलवा दिखाएगा। एयरो इंडिया शो में पहली बार एचएलएपटी-42 को उतारा जाएगा। एचएएल ने कहा कि यह अत्याधुनिक विमान मौजूदा दौर के युद्ध के माहौल के लिए बेहद उपयोगी और इलेक्ट्रॉनिक और इंफ्रारेड खोजी वायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है।
बेंगलुरु स्थित वायुसेना अड्डे पर हो रहे इस एयर शो में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के 15 हेलिकॉप्टरों के जरिए प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर प्रचंड, हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। उधर, इस एयर शो के 14वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।
बता दें, 14वें एयरों इंडिया की थीम रनवे टू अ मिलियन अपॉर्चुनिटी है। यह एयर शो प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया, मेक फॉर दी वर्ल्ड सपने को ऊंची उड़ान देने वाला साबित होगा, क्योंकि इसमें विमानन क्षेत्र के स्वदेशी उपकरणों व प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके अलावा विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी भी करेंगी। शो के दौरान स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस, एचटीटी- 40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर को निर्यात के लिए पेश किया जाएगा। शो के जरिये स्वेदशी एमएसएमई और स्टार्टअप के बीच एकीकरण की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।