लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, इसी वजह से कई इलाकों में लबालब पानी भरा हुआ है. जबकि शहर के दिलकुशा इलाके में एक मकान गिरने की वजह से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, आलम ये है कि भारी बारिश की वजह से लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया है. इस वजह लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कल के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
इस बीच लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने शुक्रवार सुबह शहर में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया और खुद घुटने पर पानी में घुसकर आईएएस अफसर रोशन जैकब उन इलाकों में पहुंचीं, जहां पर लोग फंसे हुए थे. इसमें जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, रिवरफ्रंट कॉलोनी आदि शामिल है, लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने का आदेश दिया.
भारी बारिश राजधानी लखनऊ के एक परिवार के लिए तो मुसीबत के रूप में आई, यान हजरतगंज की दिलकुशा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर जाने से शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, दीवार के मलबे के नीचे दबकर नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे. वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी तरह उन्नाव में बारिश के चलते कच्चा माकन गिर जाने से उसमें दबकर दो भाई और एक बहन की मौत हो गई.
राजधानी लखनऊ सहित बारिश से प्रभावित जिलों के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से पूरी सावधानी बरतने को भी कहा है.
SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…