H3N2 Virus: दिल्ली में वायरस को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, मास्क लगाना अनिवार्य!

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है। यहां पर इस वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर शासन और प्रशासन अलर्ट मोड में है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्लीवासियों से कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने […]

Advertisement
H3N2 Virus: दिल्ली में वायरस को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, मास्क लगाना अनिवार्य!

SAURABH CHATURVEDI

  • March 17, 2023 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है। यहां पर इस वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर शासन और प्रशासन अलर्ट मोड में है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्लीवासियों से कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

कोविड के उपयुक्त व्यवहार का करें पालन

दिल्ली में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब राजधानी की केजरीवाल सरकार ने इसको लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बस कोविड के उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है।

इन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि, ‘ ये वायरस देश में इस समय काफी फैल रहा है। इस वायरस का पहला पीक टाइम जनवरी से मार्च तक और दूसरा पीक टाइम मानसून के खत्म होने के बाद आता है। ऐसा माना जाता है कि मार्च के अंत में इस वायरस का प्रकोप कम होने लगता है। लेकिन इस साल ये अभी तक देखने को मिल रहा है। जिनके मेडिकल हिस्ट्री में लंग्स, अस्थमा और कोरोना की रही है वो इस वायरस से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ‘

अलर्ट मोड में देश की मेडिकल व्यवस्था

गौरतलब है कि धीरे-धीरे H3N2 वायरस का प्रकोप पूरे देश में बढ़ने से पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। इस नए वायरस को लेकर देश की मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। एम्स के पूर्व डायरेक्ट डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि H3N2 वायरस एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, हर साल इस समय इस वारयस के मरीज सामने आते हैं। ये वायरस समय के साथ उत्परिवर्तित होते रहते हैं।

Advertisement