महाराष्ट्र सियासी संकट : आदित्य ठाकरे की चेतावनी- लौटने या छोड़ने वालों के लिए खुले हैं दरवाज़े खुले

मुंबई, एक बार फिर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने सभी कारकर्ताओं और विधायकों को चेताया है और बागी नेताओं को भी संदेश दिया है. आदित्य ठाकरे ने कहा, जो लोग(विधायक) छोड़ना चाहते हैं और जो पार्टी में लौटना चाहते हैं, उनके लिए शिवसेना के दरवाजे खुले हैं. हालांकि उन्होंने आगे […]

Advertisement
महाराष्ट्र सियासी संकट : आदित्य ठाकरे की चेतावनी- लौटने या छोड़ने वालों के लिए खुले हैं दरवाज़े खुले

Riya Kumari

  • June 26, 2022 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, एक बार फिर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने सभी कारकर्ताओं और विधायकों को चेताया है और बागी नेताओं को भी संदेश दिया है. आदित्य ठाकरे ने कहा, जो लोग(विधायक) छोड़ना चाहते हैं और जो पार्टी में लौटना चाहते हैं, उनके लिए शिवसेना के दरवाजे खुले हैं. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि जिन विधायकों ने पार्टी छोड़ी है उन्हें वापस शिंदे ग्रुप से शिवसेना में एंट्री नहीं दी जाएगी. उनके शब्दों में, ‘जो गद्दार विधायक हैं, उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा.’

उदय सामंत भी पहुंचे गुवाहाटी

शिवसेना का एक और विधायक अब गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुका है. जहां शिवसेना MLA उदय सावंत भी अब गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुके हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना विधायक उदय सावंत भी बगावती रूख अपनाते हुए रविवार को गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. जहां कयास लगाए जा रहे हैं कि वे शिंदे कैंप में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस पर कोई पुष्टि सामने नहीं आई है. यदि ऐसा होता है तो महाराष्ट्र सरकार यह का 8वां मंत्री होगा जो शिंदे गुट में शामिल हो रहा है. बता दें, उदय सावंत महाराष्ट्र सरकार में उच्च शिक्षा व तकनीकी मंत्री हैं।

सीएम बिस्वा पर बोले आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र में सियासत संकट के बीच पिछले दिनों असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी बयान दिया था. जिसमें उन्होंने बागी विधायकों को मेहमान बताया था. अब उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए खतरे में पड़ी शिवसेना के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, “दुख है कि जिस असम में बाढ़ आई है, जहां लोगों के लिए रहने के लिए जगह नहीं है वहां विधायकों पर पैसा खर्च किया जा रहा है। यह बात लोगों को सोचनी चाहिए।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement