महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- खोखा-धोखा देकर बनाई सरकार

मुंबई: महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी और एनसीपी को तोड़कर सरकार बनाई. धोखा-खोखा देकर सरकार बनाई गई. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र ने जो खोया है वो बहुत है. महाराष्ट्र से सारे प्रोजेक्ट गुजरात […]

Advertisement
महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- खोखा-धोखा देकर बनाई सरकार

Deonandan Mandal

  • May 14, 2024 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी और एनसीपी को तोड़कर सरकार बनाई. धोखा-खोखा देकर सरकार बनाई गई. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र ने जो खोया है वो बहुत है. महाराष्ट्र से सारे प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं और इसी बात का दुख है.

पिछले दस सालों में बीजेपी ने क्या किया है- आदित्य ठाकरे

वहीं आदित्य ठाकरे ने पूछा कि प्रकाश मेहता, पूनम महाजन, विनोद मेहता, पंकजा मुंडे, एकनाथ खडसे उनसे पूछें कि उनका करियर किसने खत्म किया. उन्होंने कहा कि मैंने क्या कहा, देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा, ये बात कोई मायने नहीं रखता. पिछले दस सालों में बीजेपी ने क्या किया है, अच्छे दिन कब आने वाले हैं, बेरोजगारी और महंगाई कब नीचे जाएगी, साल 2014 में जो वादे किए थे उनका क्या हुआ.

आज सवाल पूछ रहे हैं किसान

इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो बीजेपी के लोग सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठे हुए थे वो आज मंत्री बन गए हैं. वो एलपीजी के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं. दिल्ली में जिन किसानों के लिए बैरिकेडिंग की गई, वो आज सवाल पूछ रहे हैं.

यह भी पढ़े-

आज होगी दिल्ली और लखनऊ की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Advertisement