Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ADG मेरठ जोन का X अकाउंट सस्पेंड! सवाल उठने पर मिला ये जवाब

ADG मेरठ जोन का X अकाउंट सस्पेंड! सवाल उठने पर मिला ये जवाब

लखनऊ: ADG मेरठ जोन डी के ठाकुर का X पर बना ऑफिशल एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ये खबर अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
Meerut News
  • August 6, 2024 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: ADG मेरठ जोन डी के ठाकुर का X पर बना ऑफिशियल अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. इस खबर को लेकर अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. एक्स ने ये एकाउंट क्यों सस्पेंड किया है अभी इस बात का पता नहीं चला है, लेकिन इतने बड़े अफसर का एकाउंट सस्पेंड होना नई बातों को उत्पन्न जरूर कर रहा है. ये एकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया? इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.

ADG के एकाउंट पर लिखा हुआ है सस्पेंड

आपको बता दें कि आईपीएस डी के ठाकुर इस वक्त मेरठ जोन का ADG हैं, यहां “ADG मेरठ जोन” के नाम से उनका ऑफिशली एकाउंट है. वहीं मेरठ पुलिस के एकाउंट से भी इस अकाउंट को टैग किया जाता है. मंगलवार को अचानक से पता चला कि एक्स ने ADG मेरठ जोन डीके ठाकुर का एकाउंट सस्पेंड कर दिया है. शुरू में इस बात को लेकर किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन कुछ ही समय में तस्वीर साफ हो गई कि ADG मेरठ जोन का एक्स एकाउंट अब एक्टिव नहीं है.

सोशल मीडिया पर हो रही है खूब चर्चा

ADG मेरठ जोन के एक्स एकाउंट के सस्पेंड होने की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इसको लेकर लोग अब खूब चर्चाएं कर रहे हैं क्योंकि इस बात को लेकर शुरू में तो यकीन करना मुश्किल हो रहा था कि ADG जोन का एक्स एकाउंट कैसे सस्पेंड हो सकता है. लोगों को आशंका थी कि कहीं ये फेक खबर तो नहीं. हालांकि कुछ ही समय में तस्वीर साफ हो गई कि वाकई में ADG मेरठ जोन का एक्स एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी

Advertisement