Advertisement

बंगाल में हुआ एडिनोवायरस का हमला, बीमार बच्चों की संख्या पहुंची 12 हजार के पार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सांस के जुड़ी समस्या और बुखार से बच्चे एक के बाद एक बीमार पड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले ढाई महीने में तकरीबन 12,343 बच्चे बीमार पड़े हैं. दरअसल पश्चिम बंगाल में पिछले महीने में Acute Respiratory Infections (एआरआई) के तकरीबन 12,343 मामले सामने आए थे. 14 मार्च यानि मंगलवार […]

Advertisement
बंगाल में हुआ एडिनोवायरस का हमला, बीमार बच्चों की संख्या पहुंची 12 हजार के पार
  • March 14, 2023 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सांस के जुड़ी समस्या और बुखार से बच्चे एक के बाद एक बीमार पड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले ढाई महीने में तकरीबन 12,343 बच्चे बीमार पड़े हैं.

दरअसल पश्चिम बंगाल में पिछले महीने में Acute Respiratory Infections (एआरआई) के तकरीबन 12,343 मामले सामने आए थे. 14 मार्च यानि मंगलवार को एक और मासूम बच्चे की मौत हो गई, जो बारासात के कदंबगाछी का रहने वाला है. बता दें बच्चे को आठ दिन पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था. बताया जा रहा है कि उसे बुखार-सर्दी-सांस संबंधी लक्षणों के साथ दाखिल करवाया था. जहां सोमवार की रात डॉक्टरों ने बच्चे की मरने की जानकारी दी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक बंगाल में एडिनोवायरस संक्रमण से 19 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और उनमें से 13 लोगों को गंभीर बीमारियां थीं.

राज्य के आला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, ” राज्य और कोलकाता के अस्पतालों में भर्ती होने वाले नए मामलों के आकड़े एक हफ्ते पहले 800 से घटकर तकरीबन 600 प्रति दिन हो गई है.” लगातार संक्रमित मामलों में कमी देखी जा रही है.

सरकार ने लिए महत्वपूर्ण फैसले

राज्य सरकार की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिशियन (आईएपी) ने अपने सदस्यों के संवेदीकरण और सार्वजनिक जागरूकता को फ़ैलाने के लिए शामिल करेंगे. साथ ही बताया कि लक्षणों की शुरुआती पहचान के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सामान्य सलाह भी दी जाएगी. संक्रमित मामलों की जल्द पहचान के लिए आशा कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर का दौरा बढ़ाया जाएगा.

 

Advertisement