Karnataka: कांग्रेस शासित कर्नाटक में अदाणी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश, उद्योग मंत्री एमबी पाटिल बोले- दरवाजे खुले

नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में बड़ा निवेश करने वाली है. कर्नाटक के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने बोला है कि राज्य में अदाणी ग्रुप के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. अदाणी ग्रुप ने पहले से ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे कई कांग्रेस शासित राज्य में बड़ा निवेश किया गया है. ऐसे […]

Advertisement
Karnataka: कांग्रेस शासित कर्नाटक में अदाणी ग्रुप करेगा बड़ा निवेश, उद्योग मंत्री एमबी पाटिल बोले- दरवाजे खुले

SAURABH CHATURVEDI

  • June 15, 2023 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में बड़ा निवेश करने वाली है. कर्नाटक के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने बोला है कि राज्य में अदाणी ग्रुप के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. अदाणी ग्रुप ने पहले से ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे कई कांग्रेस शासित राज्य में बड़ा निवेश किया गया है. ऐसे में अब कर्नाटक में इंफ्रास्ट्रकचर को लेकर बड़े पैमाने पर निवेश करने की उम्मीद है.

कर्नाटक सरकार किसी भी उद्योगपति को देगी समय

बता दें कि कर्नाटक के उद्योग मंत्री ने कहा है कि कर्नाटक अदाणी ग्रुप के निवेश के लिए खुला है. एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में एमब पाटिल ने कहा है कि अदाणी ग्रुप को निजी प्रस्तावों के साथ आने के लिए समय देंगे. राज्य में कोई भी उद्योगपति किसी उद्योग को स्थापित करने के लिए आएगा तो हम उसे समय देंगे और उसके प्रस्तावों पर विचार करेंगे.

निवेश की सीमा पर स्पष्टता मिलेगी- एमबी पाटिल

उद्योग और बुनियादी ढांचा मंत्री एमबी पाटिल ने बताया है कि कर्नाटक सरकार राज्य में अदाणी ग्रुप के निवेश के खिलाफ नहीं है. दरअसल नवंबर 2022 में इन्वेस्ट कर्नाटक शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इस दौरान अदाणी ग्रुप द्वारा किए गए आश्वासनों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि हमें निवेश की सीमा पर स्पष्टता मिलेगी, जिसको विभाग की अगली बैठक में अमल की जाएगी.

पूर्व बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सीटी रवि ने कांग्रेस पार्टी के दोहरेपन का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि एक तरफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आरोपों पर अदाणी समूह के कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी अभियान चलाते हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्य की कांग्रेस सरकारें अदाणी ग्रुप के निवेश की बातें करती हैं.

Advertisement