लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार का शव बरामद हुआ है। बता दें बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी में रहने वाला सागर गंगवार अपने मामा के साथ रह रहा था. वहीं शनिवार को सागर आनंद विहार कॉलोनी से लापता हो गया था।
जानकारी के अनुसार सोमवार को युवक का उसका शव अधलखिया गांव के एक नाले में मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना को लेकर सपना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। घटना की खबर मिलने पर मुंबई से बरेली पहुंचीं सपना सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सपना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए या उन्हें फांसी की सजा दी जाए।
पुलिस जांच में पता चला है कि सागर और उसके दोस्तों ने ड्रग्स का सेवन किया था, जिसके बाद सागर की हालत बिगड़ गई। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया कि सागर को ड्रग्स का ओवरडोज हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं डर के कारण आरोपियों ने सागर के शव को नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी जाते हुए दिखाई दिए। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
सपना सिंह और उनके परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले को ड्रग्स ओवरडोज के मामले में बदलकर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। सपना का दावा है कि उनके बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। बता दें इस खबर को सुनने के बाद सपना सिंह ने घटना के विरोध में बरेली-बीसलपुर मार्ग पर प्रदर्शन भी किया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर समाप्त करवाया। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: Flipkart और Myntra यूजर्स को बड़ा झटका, अब ऑर्डर कैंसिल करने पर भरने पड़ेंगे पैसे
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…