मुंबई: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला। वहीं इसी प्यार और सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए रविवार रात, 16 फरवरी को मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी रखी गई। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की, लेकिन सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस रेखा ने लूट ली.
रेखा हमेशा अपने ट्रेडिशनल अंदाज के लिए जानी जाती हैं, मगर इस बार उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंका दिया। वह ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में नजर आईं। बालों पर स्कार्फ, स्टाइलिश शेड्स और अलग अंदाज में रेखा ने पार्टी में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसी के साथ रेखा ने सिंगर अल्का याग्निक के साथ पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सक्सेस पार्टी में ऋतिक रोशन ने अपने पूरे परिवार के साथ एंट्री ली। पिता राकेश रोशन, मां पिंकी रोशन और बहन सुनैना रोशन के साथ ऋतिक ने मीडिया को पोज दिए। इस दौरान 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया के रियूनियन की झलक देखने को मिली. राकेश रोशन, ऋतिक रोशन और रेखा एक साथ मीडिया को पोज देते दिखें, जिसके बाद फैंस को ‘कोई मिल गया’ की याद आ गई. फिल्म कोई मिल गया में रेखा और राकेश रोशन पति पत्नी की भूमिका में नजर आए थे. वहीं ऋतिक ने रेखा के बेटे की भूमिका निभाई थी. हालांकि इस दौरान जादू को सभी ने खूब याद किया।
View this post on Instagram
फिल्म ‘वॉर’ की टीम का भी इस इवेंट में रीयूनियन देखने को मिला। वाणी कपूर सफेद ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक, वाणी और टाइगर श्रॉफ के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, “हमेशा के लिए रीयूनियन! #टीमवॉर।”
रेखा और रोशन परिवार के साथ अनुपम खेर, नीतू कपूर, जीतेंद्र, पश्मीना रोशन, उदित नारायण, डेविड धवन, जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया जैसे सितारे भी इस पार्टी का हिस्सा बने। जैकी और डिनो ब्लैक आउटफिट में नजर आए और दोनों का स्वैग देखते ही बनता था। बता दें डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ में रोशन परिवार के जीवन और करियर के अनसुने किस्से दर्शाए गए हैं। इस सीरीज को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Weather Update: कैसा रहेगा आज दिल्ली NCR समेत बाकी राज्यों का मौसम, कब होगी बारिश?