‘टाइगर जिंदा है’ के अलावा साल 2017 में इन 10 फिल्मों ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
Bigg Boss 11: प्रियांक शर्मा और लव त्यागी हुए नॉमिनेट, कौन होगा बिग बॉस के घर से बेघर
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (67) त्रिवल्लूर के कांचीपुरम में अपने फैन्स के साथ मुलाकात कर रहे हैं. राजनीति में आने की खबरों पर उन्होंने फैन्स को 31 दिसंबर तक इंतजार करने को कहा है. रजनीकांत ने कहा, 'मैं राजनीति में नया नहीं हूं. हालांकि, थोड़ा लेट जरूर हूं. मेरी एंट्री ही जीत के बराबर है. मैं 31 दिसंबर को राजनीति में एंट्री पर फैसले का ऐलान करुंगा.' सुपरस्टार कमल हासन के भी राजनीति में आने की खबरें चर्चा में हैं.
चेन्नईः साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (67) त्रिवल्लूर के कांचीपुरम में अपने फैन्स के साथ मुलाकात कर रहे हैं. फैन्स को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने राजनीति में आने की उन अटकलों को एक बार फिर यह कहते हुए हवा दे दी कि उनके फैन्स 31 दिसंबर का इंतजार करें. रजनीकांत ने अपनी स्पीच में कहा कि वह 31 दिसंबर को राजनीति में शामिल होने के बारे में फैसला करेंगे. बताते चलें कि रजनीकांत की अपने फैन्स के साथ यह दूसरी मीटिंग है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही रुपहले पर्दे का ये सुपरस्टार राजनीति में एंट्री कर सकता है.
मंगलवार को रजनीकांत ने अपने फैन्स से मुलाकात के दौरान कहा, ‘मैं राजनीति में नया नहीं हूं. हालांकि, थोड़ा लेट जरूर हूं. मेरी एंट्री ही जीत के बराबर है. मैं 31 दिसंबर को राजनीति में एंट्री पर फैसले का ऐलान करुंगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने फैन्स से पहले से मिलने की योजना बनाई हुई थी. जब तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने मुझसे मेरे घर पर मुलाकात की, तब मैं विनम्र हो गया था. हमें किसी भी लड़ाई में उतरने से पहले अच्छी तरह तैयारी कर लेनी चाहिए. हमें जीतने के लिए लड़ना चाहिए वरना मैदान में उतरने का कोई फायदा नहीं होगा.’ अपने संबोधन के दौरान रजनीकांत ने फिल्ममेकर बालचंदर को श्रद्धांजलि भी दी.
I am not new to politics. I got delayed.Entering is equal to victory. I will announce a decision on December 31: Rajinikanth pic.twitter.com/0WsH67ZLeS
— ANI (@ANI) December 26, 2017
रजनीकांत के अधिकतर फैन्स चाहते हैं कि वह राजनीति में अपनी पारी की शुरूआत करें. फैन्स को उम्मीद है कि 31 दिसंबर को रजनीकांत पॉलिटिक्स में एंट्री का ऐलान करेंगे. उनके फैन्स का मानना है कि रजनीकांत सिस्टम में खाली जगह भरने के लिए सही व्यक्ति साबित होंगे. गौरतलब है कि रजनीकांत 6 दिनों में 18 जिलों के लोगों से मुलाकात करेंगे. मंगलवार के दिन रजनीकांत के साथ मंच पर साउथ के फेमस डायरेक्टर महेंद्रन और कलैग्ननम भी नजर आए. बताते चलें कि सुपरस्टार रजनीकांत ने इसी साल मई माह में अपने फैन्स से मुलाकात की थी. उस दौरान भी फैन्स का मानना था कि रजनीकांत किसी भी दिन राजनीति में उतरने का ऐलान कर सकते हैं.
मई में रजनीकांत ने यह कहकर इन अटकलों को बनाए रखा कि ‘अगर भगवान की इच्छा होगी तो भविष्य में मैं राजनीति में प्रवेश कर सकता हूं.’ रजनीकांत का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब दो दिन पहले जयललिता की आरके नगर सीट पर हुए उपचुनाव में शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भारी मतों से जीत दर्ज की है. दिनाकरन की यह जीत पलनिस्वामी-पनीरसेल्वम खेमे के लिए बड़ा झटका है. वहीं दूसरी ओर साउथ के एक और सुपरस्टार कमल हासन के भी राजनीति में एंट्री करने की अटकलें जोरों पर हैं. कुछ समय पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कमल हासन से मिलने चेन्नई भी गए थे.