Advertisement

अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की, कहा- भगवान का धन्यवाद करने आया हूं

लखनऊ: अभिनेता अनुपम खेर ने आज अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की. इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं. भगवान ने मुझे सब कुछ दे दिया, उन्होंने कहा कि मैं एक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा हूं, निम्न वर्गीय परिवार में पैदा हुआ हूं, 540 […]

Advertisement
अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की, कहा- भगवान का धन्यवाद करने आया हूं
  • September 30, 2023 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: अभिनेता अनुपम खेर ने आज अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की. इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं. भगवान ने मुझे सब कुछ दे दिया, उन्होंने कहा कि मैं एक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा हूं, निम्न वर्गीय परिवार में पैदा हुआ हूं, 540 फिल्में किया हूं, 40 साल में मुझे इतना प्यार और सम्मान मिला है. आज मैं कुछ मांगने के उद्देश्य से नहीं बल्कि भगवान का धन्यवाद करने आया हूं. यहां के हर पत्थर में तीर्थ है।

बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर 29 सितंबर को ही अयोध्या पहुंचे थे. वहींं आज अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स पर भी लिखा कि प्रभु रामजी के आशीर्वाद से जीवन में पहली बार अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जाने का निर्णय लिया था।

संतों के साथ किया रात्रि भोज

अभिनेता अनुपम खेर दो दिन के प्रवास पर अयोध्या पहुंचे थे जिसके बाद वे पैदल हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए. साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती में शामिल होने के बाद वापस राम लला देवस्थान पहुंचे. उसके बाद रात्रि का भोजन यहां संतों के साथ किया. वे रामायण होटल अयोध्या में रात्रि विश्राम किए. इसके बाद आज सुबह भगवान रामलला के दर्शन किए. फिर कनक भवन में दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement