इंफाल: पिछले दो महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है जहां पुलिस और सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन लेना तेजी से शुरू कर दिया है. पिछेल 24 घंटों की बात करें तो सुरक्षाबलों ने हिंसा से प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकर नष्ट किए हैं. मणिपुर पुलिस ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है जिसके अनुसार राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने राज्य के तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में सर्च ओपेरटीओ चलाया
मणिपुर पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान 12 बंकर्स को तबाह कर दिया गया. इतना ही नहीं पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान साहुमफाई गांव में एक खेत में तीन 51 मिमी मोर्टार गोले, तीन 84 मिमी मोर्टार और आईईडी भी मिले हैं जिन्हें भी बम निरोधक टीम ने IED को भी नष्ट कर दिया. पुलिस के अनुसार इस समय राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन कुछ स्थानों पर स्थिति नियंत्रित की जा चुकी है.
हालांकि राज्य के कई जिलों से छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं लेकिन इन घटनाओं से राज्य के अधिकांश जिलों में स्थिति सामान्य बताई जा रही है. कर्फ्यू उल्लंघन, घरों में चोरी, आगजनी से संबंधित मामलों में पुलिस ने 135 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि अब तक राज्य में कुल 1100 हथियार, 13702 गोला-बारूद बरामद किए जा चुके हैं. जहां अलग-अलग तरह के 250 बम बरामद किए जा चुके हैं. विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च, घेराबंदी और तलाशी अभियान राज्य में जारी है.
बता दें, पुलिस ने इस बीच जनता से अपील की है कि वो राज्य में स्थिति सामान्य बनाने के लिए हर संभव मदद करें. किसी भी अफवाह आदि को आगे ना फैलाने की भी अपील की गई है. मणिपुर पुलिस ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि अफवाह की स्थिति में वह कंट्रोल रूम 9233522822 पर कॉल करें और सूचना दें. इसके अलावा राज्य में बरामद किए जा रहे हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों को भी पुलिस और सुरक्षाबलों के पास वापस जमा करवाने की अपील की जा रही है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…
बांग्लादेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कटालूल्ल इलाके में एक…
बीजेपी के नागालैंड सांसद एस फेनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत…