मुंबईः धोखाधड़ी के मामले में पिछले 14 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस समय पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके जुहू स्थित फ्लैट पहुंची तो पहले तो उसकी पत्नी ने पुलिस को घर में घुसने नहीं दिया लेकिन पुलिस के पास आरोपी के घर में छिपे होने की पुख्ता जानकारी थी. लिहाजा पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो आरोपी बाथरूम में रखी वाशिंग मशीन के अंदर कपड़ों के ढेर में छिपा मिला.
आरोपी का नाम मनोज तिवारी है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले 14 साल से फरार चल रहा था. साल 1999 में मनोज ने खुद का काम शुरू किया था. वह लोगों को अपनी पहुंच का हवाला देकर झांसा देता था. कुछ छात्रों ने मनोज से बीएड में एडमिशन दिलाने की बात कही. मनोज ने दाखिले के नाम पर छात्रों से मोटी रकम ऐंठ ली और उनका दाखिला नहीं कराया. दिन बीतते गए, जब छात्रों का दाखिला नहीं हुआ तो उन्होंने मनोज से पैसे वापस मांगे लेकिन वह आनाकानी करने लगा.
मनोज से तंग आकर छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया लेकिन उसकी वकील पत्नी ने उसे छुड़ा लिया. जिसके बाद से मनोज कोर्ट की तमाम तारीखों के बावजूद एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इसी मामले में पुलिस मनोज की तलाश कर रही थी. मनोज की सूचना मिलने के बाद पुलिस उसको पकड़ने के लिए जब उसके घर पहुंची तो मनोज की पत्नी ने पुलिस को कई घंटों तक गुमराह करने की कोशिश की. देर शाम पुलिस घर में दाखिल हुई और घर की तलाशी में मनोज वाशिंग मशीन में छुपा मिल गया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील घोसालकर ने बताया कि पुलिस ने मनोज की पत्नी को भी पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने और आरोपी की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में मनोज ने कई और ठगी के भी खुलासे किए. मनोज ने पुणे में कई सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन और मनचाही जगह पर पोस्टिंग दिलाने की बात कहकर उनसे लाखों रुपये ठगे थे. फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है.
इंडिया न्यूज के पत्रकार के साथ फ्रॉड, 70 हजार लेकर ठग फरार
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…