लखनऊ: यूपी पुलिस ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर महिला के आग लगाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की कोशिश करने के लिए महिला को उकसाया गया था. पुलिस ने उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी का नाम सुनील कुमार है.लखनऊ पुलिस के मुताबिक सुनील ने योगी सरकार की छवि को धूमिल और सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के मकसद से महिला क़ो आत्मदाह करने के लिए उकसाया था।
बता दें कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी.आत्मदाह की इस कोशिश में महिला का लगभग पूरा शरीर जल गया था। फिलहाल महिला का इलाज केजीएमयू में चल रहा है।
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी के मुताबिक पीड़िता के मोबाइल से कुछ कॉल रिकॉर्डिंग मिला है। इसमें 60 वर्षीय सुनील कुमार जो कि पुरवा उन्नाव जिले के रहने वाले हैं उसका नाम सामने आया है.सुनील कुमार पर पीड़िता को आत्मदाह करने के लिए उकसाने के अलावा कई अन्य सबूत मिले हैं। पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि सुनील कुमार की पहचान वकील के रूप में हुई है। सुनील कुमार पीड़ित महिला के वकील थे.
आरोपी सुनील ने महिला को फोन पर पूरी तरह से समझाया कि पहले तुम स्कूटी खराब होने की बात कहकर पहले ही पेट्रोल ले लेना. लखनऊ में पेट्रोल नहीं मिलेगा। आरोपी ने अंत में महिला से कहा कि करो। इसके बाद महिला ने खुद को आग लगा लिया. महिला अपने साथ अपने एक साल के बेटे को लेकर भी आई थी।
ये भी पढ़े :अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से फिर मिले सीएम योगी, कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा