तिरुपति मंदिर के बाद, बांके बिहारी मंदिर पर लग रहे मिलावटी दूध चढ़ाने के आरोप

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में हुए ‘लड्डू विवाद’ के बाद देशभर के कई मंदिरों में मिलावटी प्रसाद को लेकर चिंता बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थलों पर भी मिलावट की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं ताजा मामला वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का है, जहां प्रसाद और दूध की मिलावट को लेकर सवाल उठने लगे हैं। खासकर मंदिर में इस्तेमाल होने वाले दूध की शुद्धता पर संदेह जताया जा रहा है, जिसे लेकर संत समाज ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

मिलावटी दूध का उपयोग

इसके बाद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैंने बांके बिहारी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर मिलावटी दूध के उपयोग की बात सुनी है और इसे रोकना बहुत जरूरी है। हम योगी सरकार द्वारा होटल और ढाबों के लिए दिए गए निर्देशों का स्वागत करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि ब्रज क्षेत्र, गिर्राज जी और बांके बिहारी जैसे पवित्र स्थलों पर मिलावटी सामग्री का प्रयोग नहीं होना चाहिए और इसके खिलाफ तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।

VIDEO | Mathura: “I keep on hearing about adulterated milk being offered intentionally and unintentionally in Banke Bihari and other religious places. This must be stopped… We welcome the order given by Yogi government for eateries in the state,” says Govardhan Math Puri… pic.twitter.com/Xg2xxkYkly

— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2024

सख्त कार्रवाई की मांग

शंकराचार्य ने मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकारों को भी इस मामले में सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की, जिनमें होटलों और ढाबों पर मालिकों और प्रबंधकों के नाम प्रदर्शित करना और साफ-सफाई सुनिश्चित करना शामिल है। यह कदम मंदिरों में मिलावटी सामान के प्रवेश को रोकने के लिए उठाया गया है।

दुकानों से फूड सैंपल कलेक्ट

वहीं कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के फूड डिपार्टमेंट ने बांके बिहारी मंदिर के आसपास स्थित मिठाई की दुकानों से सैंपल कलेक्ट किए थे। इन सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। यह जांच सपा सांसद डिंपल यादव द्वारा मिलावटी प्रसाद और सामान को लेकर उठाए गए सवालों के बाद शुरू की गई थी। योगी सरकार ने मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया है कि धार्मिक स्थलों और उनके आसपास की दुकानों पर साफ-सफाई और शुद्धता के मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: MUDA स्कैम मामला: कर्नाटक CM सिद्धारमैया के खिलाफ FIR दर्ज

Tags

"Vrindavan templeBanke Bihari Mandirbanke bihari mandir in vrindavanbanke bihari temple in vrindavanFood SampleFood TestinkhabarMilawati DoodhUP GovernmentYogi sarkaar
विज्ञापन