लखनऊ। कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील में तैनात एक राजस्व लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। लेखपाल पर आरोप है कि कई दिनों से जमीन के मामले में मुन्ना सिंह नाम के शख्स को परेशान कर रहा था जिसको लेकर पीड़ित ने एंटी करप्शन से लेखपाल की शिकायत की। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र की सिकंदरा तहसील में तैनात लेखपाल संजीव सचान पिछले कई दिनों से पीड़ित मुन्ना सिंह को जमीन के कुर्रा बंदी के निपटारे को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोप है कि लेखपाल ने काम करने के बदले पैसे की डिमांड की थी जिसको लेकर फरियादी ने लखनऊ की एंटी करप्शन टीम को इस बात की जानकारी दी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने कानपुर देहात पहुंचकर रिश्वत मांगने वाले लेखपाल संजीव सचान को कार में बैठे पीड़ित से 18 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित की शिकायत पर एन्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया और उसको कानपुर देहात के अकबरपुर थाने ले आई। जहां आरोपी लेखपाल को छुड़ाने के लिए लेखपाल एसोसिएशन के लोग थाने में इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। लेखपाल एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि गिरफ्तार लेखपाल निर्दोष है। आरोपी लेखपाल के समर्थन में संगठित हुए लेखपालों ने इस आरोप को गलत ठहराया तथा जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस प्रकरण में चर्चा की, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले में संगठन का साथ नहीं दिया।
देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतू’ का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी ने देश को समर्पित किए 5 एम्स
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…