Maharashtra: सड़क हादसे का शिकार हुए महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत, डंपर ने कार को मारी टक्कर

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना नेता डॉ. दीपक सावंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 20 जनवरी शुक्रवार को वह एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के अनुसार ये हादसा मुंबई घोडबंदर हाईवे पर हुआ है. जहां उनकी कार को डंपर ने टक्कर मार दी. […]

Advertisement
Maharashtra: सड़क हादसे का शिकार हुए महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत, डंपर ने कार को मारी टक्कर

Riya Kumari

  • January 20, 2023 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना नेता डॉ. दीपक सावंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 20 जनवरी शुक्रवार को वह एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के अनुसार ये हादसा मुंबई घोडबंदर हाईवे पर हुआ है. जहां उनकी कार को डंपर ने टक्कर मार दी. इससे उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार दीपक सावंत को भी इस हादसे में चोटें आई हैं. टक्कर के बाद उनकी गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

अंधेरी के अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने जानकारी दी है कि दीपक सावंत पालघर जिले की मोखड़ा तहसील के सावरदे गांव जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ से हादसा हुआ. दरअसल सावरदे गांव में हाल ही में दो सप्ताह के भीतर ही दो शिशुओं की कुपोषण से मौत का मामला सामने आया था. इसी सिलसिले में सावंत वहाँ दौरे के लिए निकले थे.

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हादसे के तुरंत बाद एक ट्रैफिक कर्मी घटना स्थल पर पहुंचा और उसने एंबुलेंस की व्यवस्था कर दीपक सावंत को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन दीवक सावंत ने इस दौरान कहा कि उन्हें अंधेरी के क्रिटी-केयर अस्पताल में भर्ती कराया जाए. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हादसे में सावंत की गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. डंपर चालाक की पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है.

लंबे समय तक संभाली कमान

गौरतलब है कि शिवसेना नेता दीपक सावंत महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं. उन्होंने महाराष्ट्र विधान परिषद में साल 2000 से लंबे समय तक शिवसेना का प्रतिनिधित्व किया. वह 2004,2006, 2012 में फिर से एमएलसी चुने गए थे. इसके अलावा साल 2014 में उन्हें सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनाया गया.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement