पटनाः बिहार के बरौनी जंक्शन पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलकर्मी की दुखद मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन को जोड़ा जा रहा था। इसी दौरान रेलकर्मी इंजन और साइट बफर के बीच आ गया और उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया।मोहम्मद सुलेमान ने इंजन पायलट को संकेत दिया था कि सब कुछ ठीक है, जबकि अमर कुमार इंजन के बीच में नहीं बल्कि साइड बफर के ठीक सामने था। वहीं रेलवे की रिपोर्ट के बाद परिजनों ने कहा है कि शंटर अमर कुमार की मौत साजिश के चलते हुई है। रेलवे ने अपनी जांच में अमर कुमार की मौत के लिए मोहम्मद सुलेमान को जिम्मेदार ठहराया है।
बरौनी स्टेशन पर इंजन से कुचलकर रेलवे कर्मचारी की मौत के मामले में रेलवे की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें लिखा है कि ‘दिनांक 09.11.24 को ट्रेन संख्या 15204 (लखनऊ बरौनी) 08:10 बजे लाइन संख्या 06 (प्लेटफॉर्म) पर पहुंची। स्टेशन मास्टर (मेन) ने कांटावाला सुलेमान और अमर कुमार को इंजन को अलग करने के लिए भेजा। इंजन को अलग करते समय कांटावाला अमर कुमार इंजन और ‘एलडब्लूएलआरआरएम’ के बीच कुचल गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
स्टेशन पर लगे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में चौंकाने वाला सच सामने आया है। गाड़ी संख्या 15204 लाइन संख्या 06 में 8:10 में आई। लोको पायलट ने इंजन का चार्ज 8:12 पर लिया। 15204 को 8 :15 में लोड सहित तेल स्टेशन पर लाया गया। कांटावाला सुलेमान ने 08:27 पर बफर मांगा। हाथ से इशारा कर आगे बढ़ने को कहा। लगभग 08:28 में फिर से हाथ के इशारे से पीछे करने को कहा। लगभग 08:29 में सुलेमान तेजी से पीछे से भागकर आया और आगे बढ़ने का इशारा किया। 08:29 में कई लोग इंजन की ओर दौड़ते दिखे। 10:15 में इंजन एवं पावरकार के बीच अमर कुमार का शव पाया गया।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना की जांंच, सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कांटावाला मोहम्मद सुलेमान और कांटावाला अमर कुमार के बीच उचित समन्वय और सामंजस्य की कमी के कारण मोहम्मद सुलेमान ने असमंजस की स्थिति में लोको शंटर को गलत सिग्नल दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। अब परिजन इस घटना के लिए मोहम्मद सुलेमान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः-हां, मैंने कराया हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक, नेतन्याहू के कबूलनामें से हिल गए 57 इस्लामिक देश
चुनाव से शादियों तक पहुंचा CM योगी का नारा, BJP कार्यकर्ता ने कार्ड पर छपवाया ‘बंटोगे तो कटोगे’
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…