Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम योगी के फ्लीट के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी का एक्सीडेंट, कई घायल

सीएम योगी के फ्लीट के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी का एक्सीडेंट, कई घायल

लखनऊ: लखनऊ में सीएम योगी के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट से सीएम योगी की फ्लीट लौट रही थी. रास्ते में अचानक कुत्ता आ जाने की वजह से यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए […]

Advertisement
anti demo car accident
  • February 24, 2024 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: लखनऊ में सीएम योगी के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट से सीएम योगी की फ्लीट लौट रही थी. रास्ते में अचानक कुत्ता आ जाने की वजह से यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए हैं. कार में बैठे बच्चे भी घायल हुए हैं. वहीं सभी घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां उपचार चल रहा है. डीसीपी सेंट्रल एवं एडीसीपी साउथ के साथ अन्य अधिकारी भी कई थानों की फोर्स के साथ सिविल अस्पताल में मौजूद है.

जानकारी के अनुसार सीएम योगी दिल्ली से फ्लाइट के जरिए लखनऊ एयरपोर्ट लौटे थे और यहां से अपने निवास पर जा रहे थे. तभी उनके काफिले के आगे चलने वाली गाड़ी एंटी डेमो के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया. इस हादसे में गाड़ियों में बैठे पुलिसकर्मी और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जैसे ही घटना की जानकारी मिली घायलों का हाल जानने के लिए लखनऊ डीएम के अलावा प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार व पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरडोकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में दोबारा होगा Exam

Advertisement