उत्तराखंड: भीषण हादसे का शिकार हुई बोलेरो, खाई में गिरने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून: गुरुवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जहां एक बोलेरो गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. ये हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जहां 10 लोगों की इस भीषण हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है.

10 लोगों की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार ये हादसा गुरुवार यानी कल जिले की मुनस्यारी तहसील के होकरा गांव में हुआ जहां से श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी गुजर रही थी. जानकारी के अनुसार ये सभी श्रद्धालु होकरा देवी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. गाड़ी में 10 लोग सवार थे जिनकी हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी श्रद्धालु बागेश्वर जिले के शामा तहसील के निवासी थे. सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस, एसडीआरएफ एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम स्थानीय निवासियों के साथ ही मौके पर पहुंची.

रेस्क्यू अभियान में आई मुश्किलें

पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि सभी शवों को खाई से निकाल लिया गया है जिन सभी शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मई में हुआ था भीषण हादसा

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीमों को हादसे की जगह गहरी खाई होने के कारण शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को सड़क तक पहुंचा दिया गया. गौरतलब है कि उत्तराखंड के खटीमा के गांव में ही पहले मई में भीषण हादसा हुआ था.
यहां पर एक इनोवा कार नहर में जा गिरी थी जिसमें पांच लोग सवार थे. हादसे में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई थी जिनमें तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल थे. ये सभी एक ही परिवार के थे जो मूल रूप से सीएम पुष्कर सिंह धामी के गांव निवासी थे.

 

Tags

accident in Pithoragarhaccident in uttarakhandaccident in Uttarakhand Bolero fell into ditch 10 diedBolero fell into ditchPithoragarh accidentउत्तराखंड: भीषण हादसे का शिकार हुई बोलेरोएक्सीडेंट इन उत्तराखंडएक्सीडेंट इन पिथौरागढ़खाई में गिरने से 10 लोगों की दर्दनाक मौतपिथौरागढ़ एक्सीडेंटबोलेरो फेल ईंटो डिच
विज्ञापन