नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई। आप के लगभग सभी दिग्गज चेहरे अपनी सीट से हार गए। अब भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रवि नेगी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने अपने सरकारी आवास से सरकारी सामान की चोरी की है।

टीवी, ऐसी और कुर्सी गायब

सोमवार रात को भाजपा विधायक रवि नेगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया पर पटपड़गंज विधानसभा कैंप कार्यालय से सरकारी सामान चोरी करने का आरोप लगाया। वीडियो में रवि नेगी पटपड़गंज स्थित कैंप कार्यालय के अंदर दिखाई दे रहे हैं, जो पहले मनीष सिसोदिया के पास था और अब विधायक के तौर पर उन्हें सौंप दिया गया है। वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि कार्यालय पूरी तरह से खाली हो चुका है और वहां कोई सामान नहीं बचा है।

उन्होंने लिखा, “आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने चुनाव से पहले ही विधानसभा कैंप कार्यालय से सरकारी संपत्ति गायब कर दी। उन्होंने एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे तक चुरा लिए। उन्होंने भ्रष्टाचार की हदें पार कर दी हैं। हम जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करेंगे।”

नोटिस भेजेंगे

उन्होंने यह भी दावा किया कि हॉल में करीब 250-300 कुर्सियां, महंगे एसी, 2-3 लाख का टीवी, 12 लाख का साउंड सिस्टम और अन्य फर्नीचर था, जिसे पूरी तरह से हटा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संपत्ति को उखाड़कर ले जाया गया है और दरवाजे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं।

रवि नेगी ने कहा कि वे इस मामले को हल्के में नहीं लेंगे और सरकार इस मुद्दे पर पूरी जांच कराएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “सिसोदिया जी, भाजपा सरकार आपको नोटिस भेजेगी और कोर्ट के माध्यम से आपसे इस नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। आप जो सामान लेकर गए हैं, उसे आपको वापस करना होगा।”

ये भी पढे़ंः- …जब राहुल गांधी ने PM मोदी से कहा रुकिए लेकिन नहीं माने मोदी-शाह, ले लिया इतना बड़ा फैसला!

भारत की बेइज्जती कर खिलखिला रहे थे राहुल, DFI के प्रेसिडेंट ने समझा दिया ड्रोन का पूरा गणित, सांसद ने पकड़ा माथा

बड़ा खुलासा! 22 अरब रुपये खर्च कर चुनाव जीती BJP, मोदी-शाह के दल की दौलत देख दिमाग हिल जाएगा