Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में 2025 से पहले सरकारी नौकरियों की भरमार, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

बिहार में 2025 से पहले सरकारी नौकरियों की भरमार, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 34 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. साल 2020 में 10 लाख नौकरी और इतनी संख्या में रोजगार देने की बात हमने कही थी. इनमें 7 लाख 17 हजार को नौकरी […]

Advertisement
Nitish Kumar
  • November 11, 2024 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 34 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. साल 2020 में 10 लाख नौकरी और इतनी संख्या में रोजगार देने की बात हमने कही थी. इनमें 7 लाख 17 हजार को नौकरी मिली है.

2025 तक मिलेगी 12 लाख नौकरी

 

2025 के विधानसभा  चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को राज्य में  सरकारी  नौकरी भी  दी जाएगी.  उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में अब तक 24 लाख को रोजगार दे चुके है. सीएम बीते दिन गया के बेलांगज में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी और इमामगंज से हम की उम्मीदवार  दीपा मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बेलागंज और इमामंगज दोनों की सभाओं में उन्होंने सरकार के किए गए कामों को गिनाया .  बताया कि साल 2005 से पहले किस तरह शाम के बाद लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता था.

महिला पुलिस की संख्या

 

आये – दिन हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लड़ाई होती थी. बिजली, सड़क, स्थास्थ्य व शिक्षा की स्थिति  लालू सरकार में कितनी खराब थी. इसे कभी भूला नहीं जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि अब राज्य में हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं होती. 8 हजार से अधिक कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई गई . इसके साथ ही  60 साल से ज्यादा पुराने मंदिरों की घेराबंदी का काम भी शुरू हो गया है.  वहीं मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई.  उन्होंने  आगे कहा कि पुलिस में महिलाओ के 35 फीदसी आरक्षण से देश के किसी राज्य से बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या  से ज्यादा है.

ये भी पढ़े:काम करने में नहीं लगता मन, तो क्या आप भी तो नहीं इस बीमारी के शिकार

Advertisement