Inkhabar logo
Google News
Hapur : पुजारी बनकर रह रहा था 17 साल से फरार इनामी लुटेरा, हुआ गिरफ्तार

Hapur : पुजारी बनकर रह रहा था 17 साल से फरार इनामी लुटेरा, हुआ गिरफ्तार

हापुड़ : हैरान कर देने वाला ये मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है. जहां के गांव सिखेड़ा में स्थित शिवहरि मंदिर में पूजा करने वाला पुजारी इनामी बदमाश निकला. यह बदमाश पुजारी बह्मगिरि महाराज उर्फ अजय शर्मा उर्फ बाबी था जिस पर सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है. बीते 17 साल से पुलिस को इसकी तलाश थी जो अब जाकर पकड़ा गया. थाना हाईवे पुलिस ने 17 साल से फरार इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

2005 में लूटपाट में नाम आया सामने

वेश बदलकर ये आरोपी गांववालों के बीच कई सालों से रह रहा था और किसी को इस बात की कानों कान खबर तक नहीं थी. साल 2005 में हुई एक लूट की वारदात में अजय शर्मा उर्फ बाबी पुत्र प्रेमचंद शर्मा को आरोपी ठहराया गया था. थाना हाईवे क्षेत्र में बाबूगढ़ गाजियाबाद निवासी उस समय से फरार चल रहा था. हापुड़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा स्थित शिवहिर मंदिर में वारदात के बाद आरोपी साधु के रूप में रहने लगा था.

पुलिस को कई साल से थी तलाश

फिलहाल साधु के वेश में ये आरोपी पकड़ा गया है जिसके खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था. पुलिस द्वारा इस मुकदमा से संबंधित सभी अभिलेख रिकार्ड रूम में जमा कर दिए गए थे. इसके बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई सुराग नहीं जुटा पाई. इसके बाद आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया. लेकिन इस दौरान पुलिस ने भी हार नहीं मानी. पुलिस अधिकारी लगातार इनामी आरोपी की तलाश में जुटे रहे. आखिरखार बदमाश पुलिस के कब्ज़े में आया जो कई सालों से साधु के वेश में रह रहा था. इनाम घोषित होने के कई सालों बाद आरोपी पकड़ा गया.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

absconding for 17 yearsAbsconding prize robber was living as a priest for 17 yearsAjay Sharma alias BabiBabugarh Ghaziabadhapurpriestrobber arrestedअजय शर्मा उर्फ बाबीफरार लुटेरा गिरफ्तारबाबूगढ़ गाजियाबादमंदिर का पुजारीहापुड़
विज्ञापन