कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से आज सीबीआई ने लंबी पूछताछ की. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने उनसे करीब साढ़े घंटे पूछताछ की. अब अभिषेक बनर्जी सीबीआई दफ्तर से बाहर आ चुके हैं. उनसे ये पूछताछ स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर हुई है. मैं […]
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से आज सीबीआई ने लंबी पूछताछ की. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने उनसे करीब साढ़े घंटे पूछताछ की. अब अभिषेक बनर्जी सीबीआई दफ्तर से बाहर आ चुके हैं. उनसे ये पूछताछ स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर हुई है.
बता दें कि इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि, ‘ मैं सीबीआई को खुली चुनौती देता हूं, अगर मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी सबूत मिले तो मुझे गिरफ्तार कर ले. ‘ वहीं आज टीएमसी नेता को बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई के कोलकाता ऑफिस में पेश होना पड़ा. उनसे आज लगभग 8.30 घंटे लंबी पूछताछ हुई है.
गौरतलब है कि इससे पहले स्कूल भर्ती घोटाले मामले को ही लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शनिवार को छापेमारी की थी. ये छापेमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं के करीबी सुजय कृष्ण भद्र के आवास पर हुई थी. दरअसल भद्र 15 मार्च को सीबीआई के सामने पेश हुए थे. सीबीआई इस मामले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है, जबकि भर्ती अनियमितताओं में धन के लेन-देन की तफ्तीश में जुटी है.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी