चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच सियासत तेज हो गई है. इस बीच दो बड़े नेताओं की मुलाकात ने प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बसपा सुप्रीमो मायावती से लखनऊ में मुलाकात की है. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद गठबंधन होने की चर्चा तेज हो गई है.
मुलाकात के बाद अभय चौटाला ने एक्स पोस्ट में लिखा कि आज बसपा सुप्रीमो और परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी से उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की और कई मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई. दोनों के मुलाकात से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा और इनेलो का गठबंधन होगा. इसको लेकर दोनों ही पार्टियों की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है.
आपको बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस साल चुनाव होने हैं. पिछली बार बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर यहां सरकार बनाई थी. हालांकि इस साल गठबंधन में दरार आ गई. इसी दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का सीएम बनाया गया. वहीं इस चुनाव में भी अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि बीजेपी की ओर से नायब सिंह सैनी ही सीएम का चेहरा होंगे.
Also read…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…