Inkhabar logo
Google News
अब्दुल रहीम राथर चुने गए जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर,करेंगे पहले सत्र की अध्यक्षता

अब्दुल रहीम राथर चुने गए जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर,करेंगे पहले सत्र की अध्यक्षता

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और विधायक अब्दुल रहीम राथर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने नए विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. जानकारी के लिए बता दें कि 80 साल के अब्दुल रहीम राथर पहले भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में स्पीकर का पद संभाल चुके हैं. बता दें वह 2002 से 2008 तक विपक्ष के नेता भी रहे. जब राज्य में महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और उमर अब्दुल्ला की कांग्रेस गठबंधन (एनसी) ने सरकार बनाई थी, तब राठेर ने यह जिम्मेदारी संभाली थी.

1977 से लगातार रहे हैं विधायक

अब्दुल रहीम राथर विधानसभा चुनाव में सातवीं बार निर्वाचित हुए हैं. राठेर 1977 से 2014 तक लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर बडगाम जिले के चार-ए-शरीफ निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीतते रहे हैं. हालांकि, साल 2014 में पीडीपी के उम्मीदवार गुलाम नबी लोन से वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद 10 साल चुनाव नहीं हुए. अब 2024 विधानसभा चुनाव में राथर ने फिर से वापसी की और गुलाम नबी लोन को हराया है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए और उमर अब्दुल्ला की सरकार चुनी गई. अब इस नई सरकार और नए विपक्ष का यह पहला विधानसभा सत्र है. आज से छह साल पहले (जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने से एक साल पहले) यानि साल 2018 में विधानसभा सत्र आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़े:दिल्ली में स्मॉग की एंट्री, जानें उत्तर भारत में ठिठुरन कब देगी दस्तक

Tags

Abdul Rahim RatherJammu and Kashmirnational confrenceSpeaker
विज्ञापन