लखनऊ। यूपी के मऊ सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी ने शुक्रवार को जिला न्यायालय में स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, वो बीते तीन महीने से फरार चल रहा था. साथ ही, भड़काऊ भाषण देने के मामले में वांछित था, गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद माफिया सरगना […]
लखनऊ। यूपी के मऊ सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी ने शुक्रवार को जिला न्यायालय में स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, वो बीते तीन महीने से फरार चल रहा था. साथ ही, भड़काऊ भाषण देने के मामले में वांछित था, गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश श्वेता चौधरी के समक्ष पेश होकर आत्मसमर्पण किया. लंबे समय से पुलिस को अब्बास अंसारी की तलाश थी, वहीं, अब्बास अंसारी के साथ ही मंसूर और उमर अंसारी ने भी अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ सदर सीट पर बतौर सुभासपा प्रत्याशी, अब्बास सहित तीन और लोगों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, इस मामले में तीनों आरोपियों की आत्म समर्पण एवं जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट की मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के बाद जमानत और मुचलके पर रिहा कर दिया.
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रधंजलि देने इस समय तमाम नेता सैफई पहुँच रहे हैं, इसी कड़ी में गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी, वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी और अखिलेश यादव की तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद अब्बास अंसारी ने फेसबुक पोस्ट पर उन्हें याद किया और बताया कि वो नेताजी और उनके परिवार के कितने करीब हुआ करते थे, अब्बास अंसारी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हर हालात में उनका और उनके परिवार का साथ दिया था.
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला