लखनऊ. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. वहीं, दूसरी और ओपी राजभर हैं जो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, राजभर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. दरअसल, प्रयागराज में आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं रविवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी का सुभासपा का मानने से ही मना कर दिया, उन्होंने अब्बास अंसारी को सपा का नेता बता दिया.
दरअसल, रविवार को ओमप्रकाश राजभर नगर के गाजीपुर तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती एक युवक को देखने पहुंचे थे, यहाँ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मऊ सदर से अब्बास अंसारी सुभासपा के चुनाव चिह्न पर भले चुनाव लड़े हैं लेकिन वे समाजवादी पार्टी के नेता और उसी के प्रत्याशी थे.
ओपी राजभर ने बताया कि गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने उन्हें 12 सीटें दी थी, जिसमें एक सीट अब्बास अंसारी को दी गई थी. ऐसे में अब्बास को पार्टी से निकालने के सवाल पर राजभर ने कहा कि यह हमारा काम नहीं, चुनाव आयोग का काम है, बाकी समाजवादी पार्टी क्या करती है इस बारे में वो कुछ नहीं कहना चाहेंगे.
इसी कड़ी में टिकट के लिए पैसे लेने के आरोप पर राजभर ने कहा कि सुभासपा में किसी भी प्रत्याशी से कोई पैसा नहीं लिया गया, अलबत्ता कई प्रत्याशी ऐसे थे जो बहुत गरीब थे, उन्हें पार्टी द्वारा पैसा देकर चुनाव लड़ाया गया था, इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी से नजदीकियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा संबंध सभी दलों और उनके नेताओं से है और समय-समय पर संबंधों को निभाया भी जाता है.
Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़
Alia-Ranbir Baby: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…