लखनऊ : बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी अब और मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं. जहां लखनऊ कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद आज लखनऊ पुलिस ने अब उनके गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया. राजधानी लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट विधायक अब्बास अंसारी को भगोड़ा […]
लखनऊ : बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी अब और मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं. जहां लखनऊ कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद आज लखनऊ पुलिस ने अब उनके गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया. राजधानी लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट विधायक अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर चुकी है. साथ ही उनके घर की कुर्की का भी आदेश दे दिया गया है. बता दें, अब्बास काफी लंबे समय से फरार चल रहा है. इस समय लखनऊ पुलिस को उसकी तलाश है जहां पुलिस अब तक अब्बास को पकड़ नहीं पाई है.
दरअसल अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए 27 जुलाई, 10 अगस्त और 25 अगस्त तक का समय लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को दिया था, लेकिन तीनों बार पुलिस अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश करने में असफल साबित हुई. इस पर लखनऊ पुलिस ने अब्बास को भगोड़ा घोषित करते हुए कोर्ट में अर्जी दी थी. अब्बास अंसारी की तालश में जुटी लखनऊ कमिश्नरेट ने 84 पुलिसकर्मियों समेत कुल आठ टीमों को काम पर लगाया है. कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर अब्बास को भगोड़ा भी घोषित कर दिया है. इसके अलावा अब अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की का आदेश भी जारी कर दिया गया है. कोर्ट ने अब्बास की हाजिरी के लिए अगली तारीख 26 सितंबर दी है.
विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस की आठ टीमें लगी हुई हैं. प्रत्येक टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा और सात सिपाही काम पर लगे हैं. इतना ही नहीं टीम में लखनऊ एसीपी जया शांडिल्य, गाजीपुर एसीपी राजकुमार सिंह, एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार भी शामिल हैं.
बीते दिनों लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल मजिस्ट्रेट ने विधायक अब्बास अंसारी को फरार घोषित करने के साथ ही भारतीय दंड़ संहित की धारा 82 के तहत कार्रवाई करने का भी आदेश दिया था. हालांकि, कोर्ट अगली सुनवाई 26 सितंबर को निर्धारित की गई है. वहीं पुलिस 26 सितंबर से पहले अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश करने की कोशिश कर रही है. इसे लेकर अब पुलिस कार्रवाई पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज लखनऊ पुलिस विधायक अब्बास अंसारी के घर पर मुनादी की नोटिस चस्पा करने गई.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना