चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दिया है। आप ने कहा है कि आज शाम तक गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी। AAP के हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अगर आज शाम तक गठबंधन नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी।
सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि आप 90 विधानसभा सीटों के लिए तैयारी में जुटी हुई है। हमें अब तक गठबंधन के बारे में हाई कमान से खबर नहीं मिली है। यदि आज शाम तक कोई जानकारी नहीं आती है तो फिर सभी 90 सीटों पर अपनी लिस्ट जारी कर देंगे। बताया जा रहा है कि सीटों पर फंसी पेंच पर ही गठबंधन का मामला अटका हुआ है।
इससे पहले शनिवार देर रात कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गठबंधन को लेकर मीटिंग की। राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच अब तक 3 मीटिंग हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही थी। वहीं कांग्रेस ने AAP को 4 सीटें ऑफर की थी। 2 मीटिंगों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद हुई तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट बढ़ा दी।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…