September 19, 2024
  • होम
  • शाम तक गठबंधन नहीं हुआ तो AAP जारी करेगी लिस्ट, हरियाणा में कांग्रेस को मिला आम आदमी का अल्टीमेटम

शाम तक गठबंधन नहीं हुआ तो AAP जारी करेगी लिस्ट, हरियाणा में कांग्रेस को मिला आम आदमी का अल्टीमेटम

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 9, 2024, 1:24 pm IST

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दिया है। आप ने कहा है कि आज शाम तक गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी। AAP के हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अगर आज शाम तक गठबंधन नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी।

कांग्रेस को मिला आम आदमी का अल्टीमेटम

सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि आप 90 विधानसभा सीटों के लिए तैयारी में जुटी हुई है। हमें अब तक गठबंधन के बारे में हाई कमान से खबर नहीं मिली है। यदि आज शाम तक कोई जानकारी नहीं आती है तो फिर सभी 90 सीटों पर अपनी लिस्ट जारी कर देंगे। बताया जा रहा है कि सीटों पर फंसी पेंच पर ही गठबंधन का मामला अटका हुआ है।

10 सीटों पर अटकी बात

इससे पहले शनिवार देर रात कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा ने गठबंधन को लेकर मीटिंग की। राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच अब तक 3 मीटिंग हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही थी। वहीं कांग्रेस ने AAP को 4 सीटें ऑफर की थी। 2 मीटिंगों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद हुई तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट बढ़ा दी।

 

दिल्ली के क्लब में गुंडों की ताबड़तोड़ गुंडागर्दी, बाउंसरों को घुटनों पर बैठाया, फायरिंग का वीडियो वायरल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन