AAP Uttarakhand Free Electricity Promise : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद आम लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने वादा किया कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद पुराने सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे।
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद आम लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने वादा किया कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद पुराने सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को देहरादून में कहा, ‘दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे। कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। 24 घंटे बिजली की सप्लाई में कुछ समय लगेगा। लेकिन हम यह भी करेंगे।’
केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल साल 2000 से ही उत्तराखंड की जनता को एक-एक कर लूटने में लगे हैं। उन्हें राज्य के लोगों की चिंता नहीं है। वे तो केवल सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि AAP की सरकार बनने पर अच्छे स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा। बिजली के मुद्दे और किसानी के मुद्दे पर भी काम किया जाएगा।’