रादौर सीट पर AAP ने कांग्रेस को जाल में फंसाया, नहीं तो जीत जाते

चंडीगढ़: हर‍ियाणा विधानसभा चुनाव का रुझान अभी भी जारी है, यहां 90 में से 50 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement
रादौर सीट पर AAP ने कांग्रेस को जाल में फंसाया, नहीं तो जीत जाते

Deonandan Mandal

  • October 8, 2024 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

चंडीगढ़: हर‍ियाणा विधानसभा चुनाव का रुझान अभी भी जारी है, यहां 90 में से 50 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, लेकिन यहां की रादौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हर का सामना करना पड़ा, क्योंकि यहां AAP ने कांग्रेस को अपने जाल में फंसा लिया. रादौर विधानसभा सीट पर बीजेपी के श्याम सिंह राणा ने  73348 वोट पाकर अपनी जीत दर्ज कर ली है, जबकि कांग्रेस के डॉ बिशन लाल सैनी को 60216 वोट ही मिले, क्योंकि AAP के भीम सिंह राठी ने इस सिट पर 3245 वोट काट लिए, जिससे कांग्रेस के डॉ बिशन लाल सैनी को रादौर विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा.

AAP को हर‍ियाणा में 1.5% वोट

आपको बता दें कि AAP ने हर‍ियाणा में कई रैल‍ियां की और दावा किया था क‍ि उनके बिना हर‍ियाणा में कोई सरकार नहीं बना पाएगा, लेकिन जब नतीजे आए तो वह खाता तक भी नहीं खोल पाई, उन्‍हें 1.5% से ज्‍यादा वोट तो मिले, लेकिन एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई, जबक‍ि जम्‍मू-कश्मीर में उन्‍हें 0.5% वोट ही मिले, लेकिन उनकी विधानसभा में एंट्री हो गई. उनका एक विधायक जीत गया.

हर‍ियाणा में दोपहर 3 बजे तक बीजेपी को 40% और कांग्रेस को 39% के आसपास वोट मिले हैं, जबकि AAP को 1.77% लोगों ने वोट क‍िया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि जननायक जनता पार्टी को पिछली विधानसभा में 10 सीटें मिलीं थीं, लेकिन इस बार उनकी पार्टी को आम आदमी पार्टी से आधे वोट मिले हैं. जननायक जनता पार्टी को 1% से भी कम लोगों ने वोट दिया है.

एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

Advertisement