अहमदाबाद : पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले और भी बुलंद हुए हैं. जहां पार्टी काफी समय से गुजरात चुनावों को लेकर सक्रिय है. इसी कड़ी में आज यानी 5 नवंबर 2022 शनिवार को पार्टी ने अपने 21 और उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट भी जारी कर दी है. प्रत्याशियों की नई सूची में कई बड़े उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ रहे हैं.
जहां गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ भीम पटेल, वीरमगाम से कुवरजी ठाकोर, ठक्करबापा नगर से संजय मोरी, बापूनगर से राजेशभाई दीक्षित, दस्करोई से किरण पटेल, ढोलका से जट्टूबा गोल और धनगढरा से वाग्जीभाई पटेल का नाम इस सूची में शामिल है. जिन्हें पार्टी ने मैदान में उतारा है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से इस सूची में मनावदार सीट से करसनबापू भद्रक, धारी से कांतिभाई सतसिया, सावरकुंडला से भरत नाकरानी, महुवा (अमरेली) से अशोक जोलिया, तलजा से लालूबेन नरसिभाई चौहान, गढ़ा से रमेश परमार और खंभात से भरतसिंह चावड़ा को भी मैदान में उतारा है.
अन्य नामों की बात करें तो आम आदमी पार्टी से इन चुनावों में सोजित्रा सीट से मनुभाई ठाकोर, लिमखेड़ा से नरेश पुनाभाई बरिया, पादरा के लिए जयदीपसिंह चौहान, वागरा के लिए जयराज सिंह, अंकलेश्वर के लिए अंकुर पटेल, मंगरोल (बारडोली) के उम्मीदवार स्नेहल वसावा और सूरत पश्चिम सीट मोक्सेश सांघवी भी चुनावी मैदान में दिखाई देंगे.
गुजरात में भी मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए जनता को चुनाव करना था कि, उनके प्रदेश को मुख्यमंत्री के रूप में कौन सा नेता चाहिए, इससे पहले पंजाब में भी भगवंत मान को जनता के कहने के अनुसार ही मुख्यमंत्री बनाया गया था। इसी आधार पर आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में भी जनता ने ही मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुना, उम्मीदवार के रूप में आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी का नाम जनता की सलाह से आगे रखा।
आम आदमी पार्टी के इस फैसले से वरिष्ठ नेता एवं गुजरात इकाई के महासचिव इंद्रनील राजगुरु पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इंद्ननील राजगुरु पहले भी कांग्रेस में थे, और पार्टी छोड़कर केजरीवाल का दामन थामा था। राजगुरु के इस फैसेल से आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनावों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जहाँ एक ओर गुजरात में सरकार बनाने को लेकर केजरीवाल सम्पूर्ण कवायदें कर रहे हैं, वहीं राजगुरु के पार्टी छोड़ने से पब्लिक परसेप्शन बिगड़ सकता है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…