Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AAP on ED Notice: अरविंद केजरीवाल को ED के नौवें समन पर AAP की प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव से पहले गिरफ्तारी की है साजिश

AAP on ED Notice: अरविंद केजरीवाल को ED के नौवें समन पर AAP की प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव से पहले गिरफ्तारी की है साजिश

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में नौवां समन जारी किया है और उन्हें 21 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। आप ने कहा कि पीएम नरेंद्र […]

Advertisement
AAP on ED Notice: अरविंद केजरीवाल को ED के नौवें समन पर AAP की प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव से पहले गिरफ्तारी की है साजिश
  • March 17, 2024 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में नौवां समन जारी किया है और उन्हें 21 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। आप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है, इसलिए बार-बार ईडी द्वारा समन भेजा जा रहा है।

क्या बोली आप?

दिल्ली की शिक्षा मंत्री तथा आप नेता आतिशी मार्लेना ने रविवार को कहा कि केजरीवाल को ईडी ने दो समन भेजे हैं। उन्होंने बताया कि एक समन दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में भेजा है, वहीं दूसरा समन दिल्ली जल बोर्ड घोटाले से जुड़ा हुआ है। आतिशी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ईडी की दो शिकायतों को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए इससे पहले शनिवार को पेश हुए।

कल कोर्ट ने दी थी जमानत

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल कल दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। वहीं अदालत ने ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर जांच एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों में अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। अदालत ने ईडी को केजरीवाल को शिकायतों से जुड़े दस्तावेज भी सौंपने का आदेश दिया था।

Advertisement