Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बदल गया AAP के ऑफिस का ठिकाना, जानिए कहां है नया पता

बदल गया AAP के ऑफिस का ठिकाना, जानिए कहां है नया पता

आम आदमी पार्टी को अब नया दफ्तर मिल गया है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने AAP के लिए नया ऑफिस आवंटित किया है।

Advertisement
बदल गया AAP के ऑफिस का ठिकाना, जानिए कहां है नया पता
  • July 25, 2024 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

AAP New Office Address: आम आदमी पार्टी को अब नया दफ्तर मिल गया है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने AAP के लिए नया ऑफिस आवंटित किया है। नया पता होगा: बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली। पहले पार्टी का दफ्तर 206, राउज़ एवेन्यू, नई दिल्ली पर था।

पुराना दफ्तर खाली करने की वजह

राउज़ एवेन्यू पर कोर्ट का एक्सटेंशन होना था, इसलिए आम आदमी पार्टी को मौजूदा दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था।

कोर्ट के निर्देश पर नया दफ्तर

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि सभी पार्टियों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है तो AAP को भी वहां क्यों नहीं मिल सकता। कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने AAP को अस्थायी दफ्तर आवंटित किया है। AAP को 10 अगस्त तक मौजूदा दफ्तर खाली करना था। पार्टी नेताओं का कहना है कि वे जल्द ही राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर ज़मीन की मांग करेंगे और सेंट्रल दिल्ली में दफ्तर आवंटित करने का अनुरोध करेंगे।

आतिशी का बयान

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने नए दफ्तर को लेकर कहा कि वे दफ्तर को देखेंगे और फिर अपडेट देंगे।

 

ये भी पढ़ें: आदिवासी छात्रा को IIT में मिली सीट लेकिन आर्थिक संकट की वजह से बकरी चराने को मजबूर!

Advertisement