दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती पर लाइव टेलीकास्ट के दौरान महिला एंकर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. महिला एंकर ने सोमनाथ भारती के खिलाफ नोएडा, सेक्टर-39 महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि सोमनाथ भारती ने लाइव शो के दौरान अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया.
महिला एंकर द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि आप एमएलए सोमनाथ भारती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. शिकायत के साथ ही पुलिस को शो की सीडी भी सौंपी गई है. इस मामले में महिला थाने की एसएचओ का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. थाने में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज कराया जाएगा.
सोमनाथ भारती की टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी ने किनारा कर लिया है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि पार्टी महिला के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार का समर्थन नहीं करती चाहे वह किसी ने भी किया हो. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि इस घटना को लेकर सोमनाथ भारती पर केस दर्ज होने की बात है तो पुलिस अपना काम करेगी, इसके अलावा पार्टी नेतृत्व यह तय करेगा कि उनके खिलाफ क्या एक्शन लेना है. इसके इतर सोमनाथ भारती ने ट्वीट कर अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी दी है. इसमें उन्होंने सफाई दी है कि चैनल द्वारा उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने के ऑडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
Anshu Prakash Case: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आरोपी आप विधायकों को बेल
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…