AAP MLA Beaten Video: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर की तिमारपुर इलाके में पिटाई का मामला सामने आया है. आप एमएलए पंकज पुष्कर फूड एंड सप्लाई मंत्री इमरान हुसैन के साथ दिल्ली के तिमारपुर में राशन की दुकानों पर रेड डालने पहुंचे थे. एक दुकान पर लोगों ने उन्हें घेर लिया और एक महिला ने विधायक और उनके साथी की पिटाई कर दी. आप विधायक पंकज पुष्कर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विधायक ने इसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वहीं रजौरी गार्डन से अकाली दल के मंजिन्दर सिंह सिरसा ने पंकज पुष्कर पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पंकज पुष्कर दिल्ली के तिमारपुर से विधायक हैं. खबर के मुताबिक पंकज पुष्कर अपने क्षेत्र में एक राशन की दुकान पर छापा मारने पहुंचे. उनके साथ दिल्ली सरकार में फूड एंड सप्लाई मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे. तभी एक महिला समेत कुछ लोगों ने विधायक को घेर लिया. महिला ने आप विधायक पंकज पुष्कर की पिटाई कर दी.
आप विधायक के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजौरी गार्डन से अकाली दल विधायक मंजिन्दर सिंह सिरसा ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक पंकज पुष्कर राशन की दुकान पर जाकर फिरौती की वसूली कर रहे थे इसलिए उन्हें जनता ने सरेआम चप्पलों से मारा है.
आप विधायक @pushkar_pankaj को जनता ने सरेआम चप्पलों से मारा 😂
क्योंकि ये राशन की दुकान पर फिरौती वसूल रहा थाWhat an irony – @ArvindKejriwal और उसके साथी हर रोज़ भरे बाज़ार अपनी बेइज़्ज़ती करवाते हैं
और जब हम उनकी करतूतों का पर्दाफ़ाश करें तो हमी पर मानहानि का केस लगाते हैं!! pic.twitter.com/sWMMPjUQF5— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 4, 2019
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक महिला समेत कुछ लोग पुष्कर और उनकी टीम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद एक महिला भड़क जाती है और विधायक को मारने दौड़ती है. विधायक के साथ मौजूद टीम के लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी वह थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ देती है. हालांकि बाद में महिला को दूर कर दिया जाता है और विधायक अपनी टीम के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना हो जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारपीट के खिलाफ एमएलए पुष्कर ने तिमारपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. विधायक का कहना है कि वे राशन दुकानों पर चेकिंग के लिए पहुंचे थे. जब दुकानदार से रिकॉर्ज बुक बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया.