पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही पार्टी में हुआ था शामिल

चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला में बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने AAP के एक नेता को गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना में 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अजनाला के लखुवाल गांव में हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. […]

Advertisement
पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही पार्टी में हुआ था शामिल

Deonandan Mandal

  • June 1, 2024 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला में बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने AAP के एक नेता को गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना में 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अजनाला के लखुवाल गांव में हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं अजनाला थाने के प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जब कुछ लोग घर के बाहर बैठे थे तभी यह घटना हुई है.

बलबीर सिंह ने आगे कहा कि शुक्रवार रात दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और वहां मौजूद लोगों पर अचानक गोलियां चलाने लगे. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान दीपिंदर सिंह के रूप में हुई. दीपिंदर सिंह हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. एसएचओ ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जारी है.

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब की 13 सीट के साथ ही चंडीगढ़ की एकमात्र सीट के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. यहां 24,451 केंद्रों पर मतदान हो रहा है. इसको लेकर करीब 70 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य में कुल 2,14,61,741 मतदाता हैं, जिनमें 1,12,86,727 पुरुष और 1.01,74,241 महिलाएं शामिल हैं. वहीं थर्ड जेंडर के 773 मतदाता शामिल हैं.

दहेज़ में नहीं मिला रजाई तो भड़क गई सास, नहीं मनाने दी बेटे-बहू को सुहागरात

Advertisement