नई दिल्लीः पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयान पर अब आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने तंज कसा है. कुमार विश्वास ने हाल में अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी पर चुटकी लेते हुए कहा कि शाहिद अफरीदी उम्मीद है अमेरिकी एयरपोर्टपर हुई घटना के बाद तुम्हारे प्रधानमंत्री को चीन से एक जोड़ी कपड़े मिल गए होंगे.
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘मेरे भाई शाहिद अफरीदी उम्मीद है कि अमेरिकी एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों वाले समारोह में शामिल होने के बाद आपके प्रधानमंत्री को आपके पालनहार चीन से एक जोड़ी नए कपड़े मिल गए होंगे. आप जल्द ठीक हों, इसके लिए शुभकामनाएं.’ बता दें कि शाहिद अफरीदी के विवादित बयान पर अभी तक देश के कई बड़े खिलाड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए उन्हें करारा जवाब दे चुके हैं.
दरअसल शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ बोलते हुए कहा था, भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालात बेहद दुखद और चिंताजनक हैं. वहां पर दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है. सरकार का मकसद आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को कुचलना है. हैरान हूं कि यूएन और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं. ये संस्थाएं खूनखराबा रोकने के लिए कोशिश क्यों नहीं कर रही हैं.’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने शाहिद अफरीदी के बयान से सहमति जताई थी.
दूसरी ओर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अफरीदी को जवाब देते हुए कहा था, ‘हमारे पास देश चलाने के लिए योग्य लोग मौजूद हैं. किसी बाहरी शख्स को ये बताने की जरूरत नहीं कि हमें क्या करना है.’ मोहम्मद कैफ ने अफरीदी को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘पैसा बोलता है. कल्पना भी नहीं कर सकता कि अगर आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे होते तो भी क्या शाहिद अफरीदी ऐसा कमेंट करते. इसकी जगह सबसे पहले उस बात की निंदा होनी चाहिए जिसके कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं मिली है, वह है पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ और अलगाववादियों का पाकिस्तान द्वारा समर्थन किया जाना. हम शांति और प्रेम की इच्छा रखते हैं, मगर शांति दोनों ओर से होनी चाहिए.
अलगाववादियों के समर्थन में खुलकर आया पाकिस्तान, देश भर में हुर्रियत नेताओं के लगाए पोस्टर
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…