Inkhabar logo
Google News
AAP Leader Harassed in Train: ट्रेन में आम आदमी पार्टी की महिला नेता के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल

AAP Leader Harassed in Train: ट्रेन में आम आदमी पार्टी की महिला नेता के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता गायत्री बिशनोई (AAP Leader Harassed in Train) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप नेता ने ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल गायत्री रात के करीब 1 बजे जयपुर से श्रीगंगानगर ट्रेन की सेकंड क्लास एसी कोच में यात्रा कर रही थीं। उनका कहना है कि इस दौरान उनके बाद वाली सीट पर 3 लोग बैठकर दारू पी रहे थे और भद्दी भाषा में बातें कर रहे थे। कंप्लेन करने के 1 घंटे के बाद भी पुलिस उनकी सहायता करने नहीं आई। बता दें कि झालावाड सिटी–श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस ट्रेन की यह घटना है।

क्या था पूरा मामला?

आम आदमी पार्टी की नेता गायत्री बिशनोई ने 20 नवंबर को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं। गायत्री ने इस वीडियो में कहा कि वे रात के 1 बजे जयपुर से श्रीगंगानगर ट्रेन की सेकंड क्लास एसी कोच में यात्रा कर रही थीं। इस दौरान उनके ठीक पीछे वाली सीट पर 3 आदमी दारू पी रहे थे और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। आप नेता के मना करने के बाद भी ये लोग बाज नहीं आए और उसी भाषा का प्रयोग करते रहे। उनका कहना है कि इस दौरान पूरी बोगी में एक भी पुलिसवाला नहीं था।

केवल महिला ही नहीं कोई भी यात्री @IRCTCofficial में सुरक्षित नहीं है। बड़ी हैरानी की बात है, रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर, गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है, मैंने complain करने की कोशिश करी तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ़ / जेआरपीएफ… pic.twitter.com/IigOfczYiB

— Gayatri bishnoi (गायत्री बिशनोई)🇮🇳 (@GayatriBishnoi_) November 19, 2023

इसके बाद टीटी की मदद से आप नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पर एक घंटे बाद भी कोई पुलिस नहीं आई। गायत्री ने यह भी बताया कि एक आदमी ने उन्हें ये तक धमकी दे डाली कि अगर किसी ने उनके खिलाफ शिकायत की तो वो उसके बच्चों को मार डालेगा। आगे आप नेता ने रेलवे मंत्री और सरकार से सवाल किया कि क्या वे महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं?

गायत्री ने किया ट्विट

घटना की जानकारी देते हुए आप नेता ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर लिखा है- केवल महिला ही नहीं कोई भी यात्री @IRCTCofficial में सुरक्षित नहीं है। बड़ी हैरानी की बात है, रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर, गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है, मैंने complain करने की कोशिश करी तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ / जेआरपीएफ तैनात नहीं है। मेरे टीटी द्वारा शिकायत करने पर 1 घंटे बाद पुलिस आती है । इसी बीच बदमाश मुझे धमकियां दे रहे होते है। वो तो सहायक पैसेंजर्स की मदद से में पूरे मामले में पुलिस के आने तक डटी रही । पर यदि इस 1 घंटे के दौरान कोई दुर्घटना घट जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता?

यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, टीवी चैनल्स को कहा- रहें संवेदनशील

रेल मंत्रालय ने उठाए कदम

इस मामले (AAP Leader Harassed in Train) में रेल मंत्रालय के तुरंत संज्ञान लिया है। रेल मंत्रालय के वार रूम ने फौरन ही मण्‍डल सुरक्षा कण्‍ट्रोल, जोधपुर को इसपर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद आरपीएफ/डेगाना के प्राधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 22997 के एचए-1 कोच की 25, 26, 27 बर्थ पर यात्रा कर रहे तीन रेल यात्रियों को शराब पीकर महिला यात्री के साथ अभद्रता करने के आरोप में रेलवे अधिनियम के अन्‍तर्गत पकड़ा है।

Tags

AAPs women wing head Gayatri BishnoiGayatri BishnoiGayatri Bishnoi newsGayatri Bishnoi videoindian railwayindian railways newsआप नेता गायत्री विश्नाईगायत्री जोशी से ट्रेन में अभद्रताभारतीय रेलवेरेलवे की खबर
विज्ञापन