नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक रितराज झा के सहयोगी सौरभ झा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोरभ झा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और युवक वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगा रहा है. लेकिन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बन सारा तमाशा खड़े होकर देख रहे हैं. हैरान करने वाली बात है कि जिस डंडे से सौरभ उस युवक की पिटाई कर रहे हैं, वह भी एक पुलिसकर्मी का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि यह वीडियो बीते 14 नवंबर का है जो पूर्वी दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र का है. और जो आप नेता सौरभ झा शख्स की पिटाई कर रहे हैं वे खुद आप पार्टी के पूर्वी यूपी फ्रंट के प्रतिनिधि हैं. वहीं वीडियो में जिस युवक की पिटाई हो रही है, उसका नाम विकास बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो पिटने वाले विकास पर छेड़छाड़ समेत कई मामले दर्ज हैं. दो साल पहले उसके भाई का नाम भी गैंगरेप की वारदात में आया था.
पीड़ित परिवार के अनुसार, सौरभ झा ने उसके भाई के गैंगरेप केस खत्म करने के लिए 25 लाख रुपयों का मांग की थी. लेकिन परिवार ने इनकार कर दिया था. पीड़ित परिवार के मुताबिक, सौरभ इसी बात को लेकर नाराज चल रहा था. ऐसे में मौका मिलती ही सौरभ झा ने विकास की पिटाई कर डाली. परिवार का आरोप है कि सौरभ ने विकास के पिता से भी मारपीट की जिसके चलते वे अस्पताल में भर्ती हैं. दूसरी ओर सौरभ से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि विकास और उसके दोस्त आसपास के लोगों में गुंडागर्दी करते हैं. दोनों भाइयो के खिलाफ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के कई केस भी दर्ज हैं.
सलाखें: केजरीवाल के 22 विधायकों पर दर्ज हैं 48 मुकदमें !
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…