आशुतोष ने दिया आम आदमी पार्टी से इस्तीफा तो अरविंद केजरीवाल बोले- इस जन्म में तो मंजूर नहीं

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष के आम आदमी पार्टी से इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर, हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं. इस जन्म में तो आपका इस्तीफा नहीं स्वीकार कर सकता. वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
आशुतोष ने दिया आम आदमी पार्टी से इस्तीफा तो अरविंद केजरीवाल बोले- इस जन्म में तो मंजूर नहीं

Aanchal Pandey

  • August 15, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष के इस्तीफा देने पर आप के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि सर, हम आपको बहुत प्यार करते हैं. इस जन्म में तो आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकते. आप नेता संजय सिंह ने भी इस मामले पर ट्वीट कर अपनी बात कही. उन्होंने ट्वीट किया कि हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वो अपना फैसला वापल ले लें. 

बता दें कि आप नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि इस्तीफा देने के मेरे निजी कारण हैं. इसलिए मैं इस पर मीडिया के समक्ष कोई बाइट नहीं देना चाहता. उन्होंने कहा कि हर सफर का अंत होता है और मेरा और आप के साथ ये अंत है. माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से आशुतोष आप से नाराज चल रहे थे. ये खबरें थी कि पार्टी की तरफ से उन्हें राज्यसभा ना भेजन के चलते भी वे नाराज थे.

जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और केजरीवाल ने कहा कि हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं इसलिए इस जन्म में तो आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकते. आप नेता संजय सिंह ने भी इस मामले में कहा कि हम सब आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वे अपना फैसला वापस ले लें. बता दें कि चार साल पहले पत्रकारिता छोड़कर आशुतोष ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. 

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष आजाद, इस्तीफा देकर बोले- ये मेरा निजी मामला

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, राजनीति से संन्यास ले पत्रकारिता में कर सकते हैं वापसी

 

 

Tags

Advertisement