वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष के आम आदमी पार्टी से इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर, हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं. इस जन्म में तो आपका इस्तीफा नहीं स्वीकार कर सकता. वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष के इस्तीफा देने पर आप के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि सर, हम आपको बहुत प्यार करते हैं. इस जन्म में तो आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकते. आप नेता संजय सिंह ने भी इस मामले पर ट्वीट कर अपनी बात कही. उन्होंने ट्वीट किया कि हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वो अपना फैसला वापल ले लें.
बता दें कि आप नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि इस्तीफा देने के मेरे निजी कारण हैं. इसलिए मैं इस पर मीडिया के समक्ष कोई बाइट नहीं देना चाहता. उन्होंने कहा कि हर सफर का अंत होता है और मेरा और आप के साथ ये अंत है. माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से आशुतोष आप से नाराज चल रहे थे. ये खबरें थी कि पार्टी की तरफ से उन्हें राज्यसभा ना भेजन के चलते भी वे नाराज थे.
जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और केजरीवाल ने कहा कि हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं इसलिए इस जन्म में तो आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर सकते. आप नेता संजय सिंह ने भी इस मामले में कहा कि हम सब आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वे अपना फैसला वापस ले लें. बता दें कि चार साल पहले पत्रकारिता छोड़कर आशुतोष ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.
How can we ever accept ur resignation?
ना, इस जनम में तो नहीं। https://t.co/r7Y3tTcIOZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2018
.@ashutosh83B सर, हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं। https://t.co/2JuZeQbifz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2018
हम सब मिलकर @ashutosh83B जी से अनुरोध करेंगे की वो अपना फ़ैसला वापस लें।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 15, 2018
यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष आजाद, इस्तीफा देकर बोले- ये मेरा निजी मामला