AAP नेता और सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप, दिल्ली में बाढ़ आई नहीं है बल्कि लाई गईं

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली इस समय बाढ़ से डूबी हुई है. आप नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ आई नहीं है बल्कि लाई गई है. उन्होंने दिल्ली में आई बाढ़ का कारण बीजेपी को बताया है. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि दिल्ली में आई बाढ़ कोई […]

Advertisement
AAP नेता और सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप, दिल्ली में बाढ़ आई नहीं है बल्कि लाई गईं

Vivek Kumar Roy

  • July 15, 2023 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली इस समय बाढ़ से डूबी हुई है. आप नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ आई नहीं है बल्कि लाई गई है. उन्होंने दिल्ली में आई बाढ़ का कारण बीजेपी को बताया है. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि दिल्ली में आई बाढ़ कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि बीजेपी सरकार द्वारा प्रायोजित है. सांसद संजय सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार चाहती है कि दिल्ली की जनता परेशान हो और सीएम केजरीवाल को कैसे बदनाम किया जाए दिनभर बीजेपी के नेता यही सोचते रहते हैं.

साजिश के तहत पानी छोड़ा गया- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा के हथिनी कुंड से जो पानी छोड़ा गया वे साजिश के तहत दिल्ली की तरफ ही छोड़ा गया ताकि दिल्ली डूब जाए. उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड से ईस्टर्न-वेस्टर्न कैनाल में पानी नहीं छोड़ा बल्कि सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया ताकि दिल्ली की जनता परेशान हो जाए और सीएम केजरीवाल बदनाम हो जाए. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली को बाढ़ से डुबने की साजिश रचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो.

सीएम केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर लगाया आरोप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे है और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के आईटीओ बैराज पर 32 में से 5 गेट बंद है इनकी निगरानी हरियाणा सरकार करती है. बैराज के कुछ गेट खोले जा चुके है और कुछ गेटों को खोलने के लिए मुंबई से नेवी के बुला लिया गया है. सीएम ने कहा कि मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में अगले 1-2 दिन और बारिश हो सकती है अगर बारिश होती है तो स्थिति ठीक होने में कुछ समय लग सकता है और बारिश नहीं होती है तो स्थिति को 1-2 दिन में ठीक कर लिया जाएगा.

बिहार: आकाशीय बिजली से 18 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

Advertisement