चंडीगढ़। हरियाणा में आम आदमी पार्टी अनियमित बिजली कटौती और गलत बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसको बिजली आंदोलन का नाम दिया गया है.
9 जुलाई से हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने राज्य की मनोहर लाल खट्टृर सरकार के खिलाफ बिजली आंदोलन शुरू कर दिया है. राज्य सरकार के खिलाफ बिजली आंदोलन की शुरुआत दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने पंचकूला से की है.
बिजली आंदोलन के दौरान AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बोला कि, ‘दिल्ली और पंजाब में लोगों को फ्री बिजली मिल रहा है. ये लाभ हरियाणा की जनता को भी मिलना चाहिए.’ अरविंद केजरीवाल ने आगे बोला कि, ‘दिल्ली में चुनाव से पहले हम लोग बिजली के मुद्दे पर लड़े थे और परिणाम आपके सामने हैं. इसके अलावा पंजाब में भी बिजली आंदोलन के साथ चुनाव को लड़ा गया था और यहां पर मान साहब की सरकार बन गई.’
बता दें कि राज्य में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी इसी फार्मूले के खिलाफ चुनाव लड़ा जाएगा. चुनाव लड़ने के लिए पार्टी बड़ी योजना भी तैयार कर रही है. अगले 3 महीने तक हरियाणा की जनता के घर जाकर उनको ये बताना होगा कि सूबे की सरकार बिजली के नाम पर उनसे कैसे गलत वसूली करती है. अगर राज्य में कोई फ्री बिजली दे सकता है, तो वो आम आदमी पार्टी ही है.’
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने खुद को हरियाणा का बताया. केजरीवाल ने कहा कि, ‘मेरे रिश्तेदार, दोस्त-यार सभी हरियाणा के हैं. सभी दिल्ली मुझसे मिलने आते रहते हैं और बताते हैं कि यहां पर बिजली की काफी समस्या है. यहां पर बिजली के पावर कट लगते हैं, कोई कहता है कि 6 घंटे पावर कट लगते हैं. हाल ही में एक बीजेपी नेता ने ट्वीट किया था कि गुरूग्राम में 8 घंटे तक कट लगते हैं. जबकि दिल्ली में एक घंटे का भी कट नहीं लगता है.’
हरियाणा में ज्यादा पावर कट के बावजूद यहां पर बिजली बिल बहुत ज्यादा आता है. यहां के लोगों से 200 यूनिट बिजली खपत के लिए 1200 और 300 यूनिट खपत के लिए 1500 रुपए से अधिक बिल को वसूल किया जाता है. वहीं दिल्ली में 200 यूनिट बिजली खर्च पर बिल जीरो आता है.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…